मैंने गलती तो नहीं की...
मैंने गलती तो नहीं की बता कर तुझको,
मेरे दिल के हालात दिखा कर तुझको।
मैं भूखा ही रहा कल रात पर खुश था,
अपने हिस्से का खाना खिला कर तुझको।
दुनिया की बातों पे ग़ौर ना करना कभी,
मुझसे दूर कर देगा वो बहला कर तुझको।
मेरा दिल टूटेगा तो संभल जाऊँगा मैं,
उसका टूटा तो जायेगा सुना कर तुझको।
कोई है जो तुम्हें याद करता है बहुत,
रातभर जागता है वो सुला कर तुझको।
सोचो तो ज़रा कितनी सच्चाई है उसमें,
गया भी वो तो सच सिखा कर तुझको।
हरे पेड़ों के गिरने का कोई मौसम नहीं होता।
.#gajal #gajal in hindi#Hindi Shayri# Sher-Shayri, #hindi Gajal ,#hindi shayri,#sher- Shayri in hindi,#hindi gajal
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
www.afazapne.blogspot.com is the best