अजब हैं लोग थोड़ी सी परेशानी से डरते हैं...

अजब हैं लोग थोड़ी सी परेशानी से डरते हैं
कभी सूखे से डरते हैं, कभी पानी से डरते हैं

तब उल्टी बात का मतलब समझने वाले होते थे
समय बदला, कबीर अब अपनी ही बानी डरते हैं

पुराने वक़्त में सुलतान ख़ुद हैरान करते थे
नये सुलतान हम लोगों की हैरानी से डरते हैं

हमारे दौर में शैतान हम से हार जाता था
मगर इस दौर के बच्चे तो शैतानी से डरते हैं

तमंचा ,अपहरण, बदनामियाँ, मौसम, ख़बर, कालिख़
बहादुर लोग भी अब कितनी आसानी से डरते हैं

न जाने कब से जन्नत के मज़े बतला रहा हूँ मैं
मगर कम-अक़्ल बकरे हैं कि कुर्बानी से डरते हैं
******************************
ये रातों-रात कुछ का फूलना, फलना, चमक जाना
हमें बतलाओ इस करतब में क्या तकनीक होती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

www.afazapne.blogspot.com is the best

Attitude status in Hindi for Facebook/Whatsapp ::Alfazapne

Attitude Status in Hindi: दोस्तों आजकल boys और girls #attitude स्टेटस फेसबुक और whatsapp पर बहुत लोकप्रिय है ! इसलिए आज इस पोस्ट के द्वारा ...