वो बेवफा हो गए...| दिल परेशान बहुत है..

वो बेवफा हो गए...

जो कहते थे हमसे हैं तेरे सनम, 
वो दगा दे गए देखते देखते। 

देते मोहब्बत का इनाम क्या, 
वो सजा दे गए देखते देखते। 

सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे , 
जो बेवफा हो गए देखते देखते।

##

दिल परेशान बहुत है

ज़िन्दगी की कशमकश से परेशान बहुत है, 
दिल को न उलझाओ ये नादान बहुत है। 

यूं सामने आ जाने पर कतरा के गुजरना, 
वादे से मुकर जाना उसे आसान बहुत है। 

यादें भी हैं, तल्खी भी है, और है मोहब्बत, 
तू ने जो दिया दर्द का सामान बहुत है। 

अश्क कभी, लहू कभी, आँख से बरसे, 
बेदाग़ मोहब्बत का ये अंजाम बहुत है। 

तूने तो सुना होगा मेरे दिल का धड़कना, 
छूकर भी देख लेना ये बेजान बहुत है। 

बहुत तड़प लिए अब उससे बिछड़ कर, 
पा जाएँ खोने वाले को अरमान बहुत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

www.afazapne.blogspot.com is the best

Attitude status in Hindi for Facebook/Whatsapp ::Alfazapne

Attitude Status in Hindi: दोस्तों आजकल boys और girls #attitude स्टेटस फेसबुक और whatsapp पर बहुत लोकप्रिय है ! इसलिए आज इस पोस्ट के द्वारा ...