ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,

Lyrics: Sudarshan Faakir
Singer: Jagjit Singh, Chitra Singh

ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी।
मग़र मुझको लौटा दो बचपन का सावन,
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी।

मोहल्ले की सबसे निशानी पुरानी,
वो बुढ़िया जिसे बच्चे कहते थे नानी,
वो नानी की बातों में परियों का डेरा,
वो चेहरे की झुर्रियों में सदियों का फेरा,
भुलाए नहीं भूल सकता है कोई,
वो छोटी-सी रातें वो लम्बी कहानी।

कड़ी धूप में अपने घर से निकलना
वो चिड़िया, वो बुलबुल, वो तितली पकड़ना,
वो गुड़िया की शादी पे लड़ना-झगड़ना,
वो झूलों से गिरना, वो गिर के सँभलना,
वो पीपल के पल्लों के प्यारे-से तोहफ़े,
वो टूटी हुई चूड़ियों की निशानी।



कभी रेत के ऊँचे टीलों पे जाना
घरौंदे बनाना,बना के मिटाना,
वो मासूम चाहत की तस्वीर अपनी,
वो ख़्वाबों खिलौनों की जागीर अपनी,
न दुनिया का ग़म था, न रिश्तों का बंधन,
बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िन्दगानी।

रिश्ते


अक्सर रिश्तों को रोते हुए देखा है, 
अपनों की ही बाँहो में मरते हुए देखा है
टूटते, बिखरते, सिसकते, कसकते 
रिश्तों का इतिहास, 
दिल पे लिखा है बेहिसाब! 
प्यार की आँच में पक कर पक्के होते जो, 
वे कब कौन सी आग में झुलसते चले जाते हैं,
झुलसते चले जाते हैं और राख हो जाते हैं! 
क्या वे नियति से नियत घड़ियाँ लिखा कर लाते हैं?
कौन सी कमी कहाँ रह जाती है 
कि वे अस्तित्वहीन हो जाते हैं, 
या एक अरसे की पूर्ण जिन्दगी जी कर,
वे अपने अन्तिम मुकाम पर पहुँच जाते हैं! 
मैंने देखे हैं कुछ रिश्ते धन-दौलत पे टिके होते हैं,
कुछ चालबाजों से लुटे होते हैं-गहरा धोखा खाए होते हैं 
कुछ आँसुओं से खारे और नम हुए होते हैं,
कुछ रिश्ते अभावों में पले होते हैं- 
पर भावों से भरे होते है! बड़े ही खरे होते हैं ! 
कुछ रिश्ते, रिश्तों की कब्र पर बने होते हैं,
जो कभी पनपते नहीं, बहुत समय तक जीते नहीं 
दुर्भाग्य और दुखों के तूफान से बचते नहीं!
स्वार्थ पर बनें रिश्ते बुलबुले की तरह उठते हैं 
कुछ देर बने रहते हैं और गायब हो जाते हैं; 
कुछ रिश्ते दूरियों में ओझल हो जाते हैं,
जाने वाले के साथ दूर चले जाते हैं ! 
कुछ नजदीकियों की भेंट चढ़ जाते हैं,
कुछ शक से सुन्न हो जाते हैं ! 
कुछ अतिविश्वास की बलि चढ़ जाते हैं! 
फिर भी रिश्ते बनते हैं, बिगड़ते हैं, 
जीते हैं, मरते हैं, लड़खड़ाते हैं, लंगड़ाते हैं
तेरे मेरे उसके द्वारा घसीटे जाते हैं,
कभी रस्मों की बैसाखी पे चलाए जाते हैं!



पर कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं 

जो जन्म से लेकर बचपन जवानी - बुढ़ापे से गुजरते हुए,

बड़ी गरिमा से जीते हुए महान महिमाय हो जाते हैं ! 
ऐसे रिश्ते सदियों में नजर आते हैं ! 
जब कभी सच्चा रिश्ता नजर आया है
कृष्ण की बाँसुरी ने गीत गुनगुनाया है! 
आसमां में ईद का चाँद मुस्कराया है! 
या सूरज रात में ही निकल आया है! 
ईद का चाँद रोज नहीं दिखता,
इन्द्रधनुष भी कभी-कभी खिलता है! 
इसलिए शायद - प्यारा खरा रिश्ता 
सदियों में दिखता है, मुश्किल से मिलता है पर, 
दिखता है, मिलता है, यही क्या कम है .. !!!
************************************

रिश्ते कुछ खास होते हैं

शायद उनकी डोर उस प्रभु के पास होती है

जो वहां है जहां थोड़ी सी हवा है,थोड़ा सा आसमान है

अक्सर राह चलते कुछ रिश्ते हमें पकड़ कर ले जाते हैं वहां

जहां हम कभी नहीं गये होते

हम चीखते हैं कि नहीं जाना चाहते इस जहां को छोड़ कर

मगर एक हवशी ला पटकता है नए दरख्तों के तले

चिल्लप-पों के बीच अपनी ही आवाज लौट कर

दे जाती है दस्तक

आखिर क्यों हमें आज हर रिश्ते से डर लगता है?

रिश्ते तो रुई के फाहे है

फिर क्यों हम उन्हें नासूर समझ कर ठुकरा देते हैं?

शायद यह समय ही ऐसा है कि-

'हमें अपनी ही परछाईं से डर लगता है'

बदहवास से हम घूमते हैं नंगे पांव

शीशे की दीवारों में अपना माथा लटकाए

हम टहलते हैं सिर्फ अपने पुरवे की ओर

अजीब सी खलल मथ डालती है

और उसकी तपिश में हम सोचते हैं-

काश! कोई अपना भी होता ! 



वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं..




वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
 तो इसमें हैरत की बात नहीं,
वो आम हो ही नहीं सकते |
जिन्हें हम चाहते हैं,

****************************************
हम जैसा सौदागर ना मिलेगा तुम्हे बेवफाओ के इस शहर में,
अपनो के आँसू खरीदने का हौसला रखते हैं अपनी मुस्कान बेच कर

******************************************
नम तेरी नफ़रत में वो दम नही,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये मोहब्बत है कोई खेल नही,
जो आज हंस के खेला और कल रो के भुला दे

Motivational Attitude Status in Hindi..



विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं

तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…..!!!!!!

भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,

बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे

हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स सजाता है!

लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरी कर पाता हैं!

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,

पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे

अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,

उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.

Motivational Love Status in Hindi
Motivational Attitude dp Status


विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,

संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !

असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.

कोशिश कर, हल निकलेगा,

आज नही तो, कल निकलेगा.

सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,

जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो हैं

बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती

**************************************************



खुशिया मिल जाएगी एक दिन, रोते रोते ही सही,

कमजोर दिल के हैं वो, जो हँसने के सोचते नही.

अच्छी हो अगर नीयत,

तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,

जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।

आँधियों को जिद हैं जहाँ बिजलियाँ गिराने की,

मुझे भी जिद हैं , वही आशियाँ बसाने की.

वजह से तो डूबता हैं हर कोई,

बेवजह डूबो तो कुछ बात बने।



*********************************************



मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,

पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!

इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता हैं,

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.

वो खुद ही तय करते है, मंजिल आसमानों की,

परिंदों को नही दी जाती है, तालीम उड़ानों की.

सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती हैं,

और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती हैं.

अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समझो,

सिर्फ नसीब वालों को ही नसीब होती है यह।

*************************************************



माने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,

मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.

“मैं इस वजह से #Successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है, कि मैं #Successful हूँ मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है, कि मैं #Successful हूँ।”

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

“सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”

Motivational Whatsapp Status in Hindi Language
“जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर! बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती!”

“आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही है मंजिले, रास्ते आवाज देते है, सफ़र जारी रखो।”

“डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।

आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”

Hindi Status Motivational Inspirational
नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो।”

“कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।”

“कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है, और अगर तुम मान लो कि #Successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा #Successful हो जाओगे।”

जिंदगी में तकलीफ़ कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योकि धुप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सुखा नहीं होता।

“आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”



************************************************************



Motivational and Inspiring Status in Hindi
“सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।”

“लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।”

“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”

“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं।”

“जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।”





*********************************************************************************



“जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”

“चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”

“जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।”

“ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है, वो काम जिसमे आप को पता है के ये काम आप क्यों कर रहे है ये अगर आपके पास हे तो आप सफल है।”

“किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो!”


बेटी



बिन बेटी ये मन बेकल है, बेटी है तो ही कल है,

बेटी से संसार सुनहरा, बिन बेटी क्या पाओगे?

बेटी नयनों की ज्योति है, सपनों की अंतरज्योति है,

शक्तिस्वरूपा बिन किस देहरी-द्वारे दीप जलाओगे?

शांति-क्रांति-समृद्धि-वृद्धि-श्री सिद्धि सभी कुछ है उनसे,उनसे नजर चुराओगे तो किसका मान बढ़ाओगे ?

सहगल-रफ़ी-किशोर-मुकेश और मन्ना दा के दीवानों!

बेटी नहीं बचाओगे तो लता कहां से लाओगे ?

सारे खान, जॉन, बच्चन द्वय रजनीकांत, ऋतिक, रनबीर

रानी, सोनाक्षी, विद्या, ऐश्वर्या कहां से लाओगे ?

अब भी जागो, सुर में रागो, भारत मां की संतानों!

बिन बेटी के, बेटे वालों, किससे ब्याह रचाओगे?

बहन न होगी, तिलक न होगा, किसके वीर कहलाओगे?

सिर आंचल की छांह न होगी, मां का दूध लजाओगे।


********************

क्या हूँ मैं, कौन हूँ मैं, यही सवाल करती हूँ मैं,

लड़की हो, लाचार, मजबूर, बेचारी हो, यही जवाब सुनती हूँ मैं।।

बड़ी हुई, जब समाज की रस्मों को पहचाना,

अपने ही सवाल का जवाब, तब मैंने खुद में ही पाया,

लाचार नही, मजबूर नहीं मैं, एक धधकती चिंगारी हूँ,

छेड़ों मत जल जाओगें, दुर्गा और काली हूँ मैं,

परिवार का सम्मान, माँ-बाप का अभिमान हूँ मैं,

औरत के सब रुपों में सबसे प्यारा रुप हूँ मैं,

जिसकों माँ ने बड़े प्यार से हैं पाला,

उस माँ की बेटी हूँ मैं, उस माँ की बेटी हूँ मैं।।

सृष्टि की उत्पत्ति का प्रारंभिक बीज हूँ मैं,

नये-नये रिश्तों को बनाने वाली रीत हूँ मैं,

रिश्तों को प्यार में बांधने वाली डोर हूँ मैं,

जिसकों को हर मुश्किल में संभाला,

उस पिता की बेटी हूँ मैं, उस पिता की बेटी हूँ मैं।।



*******************



राह देखता तेरी बेटी, जल्दी से तू आना,

किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना,

ना चाहूं मैं धन और वैभव, बस चाहूं मैं तुझको

तू ही लक्ष्मी, तू ही शारदा, मिल जाएगी मुझको,

सारी दुनिया है एक गुलशन, तू इसको महकाना

किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना,

बन कर रहना तू गुड़िया सी, थोड़ा सा इठलाना,

ठुमक-ठुमक कर चलना घर में, पैंजनिया खनकाना

चेहरा देख के तू शीशे में, कभी-कभी शरमाना

किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना

उंगली पकड कर चलना मेरी, कांधे पर चढ़ जाना

आंचल में छुप जाना मां के, उसका दिल बहलाना

जनम-जनम से रही ये इच्छा, बेटी तुझको पाना


*********************************







भारत की है शान बेटियां

हमसब का अभिमान बेटियां

सीता सावित्री अनुसूया बन त्‍याग की मूरत कहलाई

शौर्य का प्रचंड ज्‍वाल बनी झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई

पन्‍ना का बलिदान पदमनी की जौहर ज्‍वाला

मीरां की अमर भक्ति, पी गई विष का प्‍याला

स्‍वर्णिम इतिहास लिए, देश का गौरव गान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

लता आशा अनुराधा, स्‍वर सरिता बहाती है

कविता अलका सुनिधि श्रेया, गीत जीवन के गाती है

अं‍तरिक्ष यात्री बनी सुनिता, कल्‍पना इस व्‍योम में रमी है

हर क्षेत्र में परचम इनका, बेटियां कहां थमी है

बेटियों ने छू लिया आकाश, छेडती मधुर तान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

सावित्री फूले भगिनी निवेदिता, शिक्षा की अलख जगाती

मैत्रेयी गार्गी विदुषियां, ज्ञान क्षेत्र में लोहा मनवाती

सरोजिनी सुचेता प्रतिभा सुषमा और इन्दिरा

सोनिया जया ममता माया छाई राजनीति में वसुंधरा

नैतृत्‍व करती बेटियां, हमारा है स्‍वाभिमान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

मेरीकॉम का पंच, कर्ण्‍णम का भार, पीटी उषा की दौड

मिताली हरप्रीत झूलन अंजुम ने क्रिकेट को दिया नया मोड

सानिया साईना सन्‍धु साक्षी बेटियों में दम है

ज्‍वाला कृष्‍णा गीता, बेटियां कहां बेटों से कम है

अब तो सम्‍भालती है ओलम्पिक में कमान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

किरनबेदी बनी आईपीएस पुलिस फोर्स में छाई

मिताली आर्मी अफसर अंजलि ने वायुसेना में धूम मचाई

हिमालय पर तिरंगा फहराती बेटी बछेन्‍द्री पाल

बेटों से कंधे से कंधा मिला करती कदमताल

अबला नहीं सबला है, आंधी नहीं तूफान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

आज इस गणतंत्र पर बेटी बचाने का संकल्‍प हमें लेना है

कन्‍या भ्रूण हत्‍यारों का साथ हरगिज नहीं देना है

पढे बेटियां बढे बेटियां, बेटी बची तो बचेगा देश

माता दुहिता भगिनी भार्या, बेटी से ही है सम्‍पूर्ण परिवेश

सृष्टि की रचियता बेटियां, वतन का उत्‍थान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां







*******************************







मैं भी जीना चाहती हूँ

तेरे आँचल मे सांस लेना चाहती हूँ,

तेरी ममता की छांव मे रहना चाहती हूँ

तेरी गोद मे सोना चाहती हूँ।

मैं भी तो तेरा ही अंश हूँ,

फिर कैसे तू मुझे खुद से

अलग कर सकती है ?

तू तो माँ मेरी अपनी है

फिर क्यों….?

माना की तूने ये खुद से ना चाहा…

विवश हुई तू औरों के हाथों….

पर थोड़ी सी हिम्मत जो करती

तो शायद मैं भी जी पाती…

या फिर किया तूने ये सोच कर

कि जो कुछ सहा है तूने अब तक…..

वो सब सहना पड़े न मुझको…!

क्या बेटी होना ही कसूर है मेरा …..?

जो तू भी मुझे पराया करना चाहती है…!!

तू भी नहीं तो फिर कौन होगा मेरा अपना ?

क्यों मेरे जज्बातों को कुचल देना चाहती है ?

जीवन देने से पहले ही क्यों मार देना चाहती है ?

क्यों… मेरा कसूर क्या है ?



क्या सिर्फ एक बेटी होना ही मेरी सजा है…?

मुझको भी इस दुनिया में आने तो दो ….

कुछ करने का मौका तो दो….

जीवन की हर लड़ाई लड़ कर दिखाउंगी

खुद को साबित करके दिखाऊँगी,

मुझे एक मौका तो दो।

मैं भी जीना चाहती हूँ

तेरे आँचल मे सांस लेना चाहती हूँ,

तेरी ममता की छांव मे रहना चाहती हूँ

तेरी गोद मे सोना चाहती हूँ।










Attitude status in Hindi for Facebook/Whatsapp ::Alfazapne

Attitude Status in Hindi: दोस्तों आजकल boys और girls #attitude स्टेटस फेसबुक और whatsapp पर बहुत लोकप्रिय है ! इसलिए आज इस पोस्ट के द्वारा ...